खुले आसमान के नीचे  रात बिताने पर मानवाधिकार आयोग का जवाब तलब

Jan 05, 2023

खरी  खरी संवाददाता

भोपाल, 5 जनवरी। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कड़कड़ाती ढंड में बेघर लोगों के फुटपाथ पर रात बिताने पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन ने इंदौर की इस घटना सहित कई अन्य मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इदौर शहर में कई बेघर लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर रात बिताने को मजबूर होने की खबर पर संज्ञान लिया है। खबर के मुताबिक इन बेघर लोगों को रैनबसेरों तक लाने के लिये अबतक इंदौर की टीम नहीं निकली है। जबकि ठंड का आगाज होते ही निगम ने सभी दस रैनबसेरों में बिस्तर सहित कई व्यवस्थाएं जुटा दी थीं। पिछले तीन-चार दिनों से अत्यधिक ठंड पड़ रहीं है। परंतु अबतक न तो कोई सामाजिक एनजीओ, न हीं नगर निगम का अमला फुटपाथ पर सोने वालों की खोज खबर लेने निकला है। इससे कड़ाके की ठंड में भी सैंकड़ों बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक सप्ताह में जवाब-तलब किया है।

 आयोग ने जिला अस्पताल सागर के पोस्टमार्टम कक्ष में एक युवक के शव की आंख चूहे द्वारा कुतर दिये जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। जिले के आमेट गांव के मोती पिता बारेलाल गौंड के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था। कक्ष में रखे दोनों फ्रीजर खराब होने के कारण शव को खुले में ही रख दिया गया था। अगले दिन सुबह जब पोस्टमार्टम के लिये डाक्टर पहुंचे, तो शव की एक आंख नहीं थी, उससे खून निकल रहा था। आरएमओ का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर से घटना की जांच कराकर पोस्टमार्टम कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था एवं मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक रखना सुनिश्चित करते हुये की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में तलब किया है।

Category: